बेहतर यातायात सुविधाओं की बाट जोहता जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
कुछ दिनों पहले सुबह-सुबह दिल्ली से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सफ़र पर निकला। सफ़र कार से था। दिल्ली से कॉर्बेट की तरफ जाने वाला नेशनल हाईवे 9 इतना बढ़िया था कि यात्रा की शुरुआत में मज़ा आ गया। रास्ते में हाइवे के किनारे रुककर नाश्ता किया। सर्दियों की हल्की धूप का आनंद भी लिया। रास्ते में रुकने के बाद भी करीब तीन घंटे में हमारी गाड़ी मुरादाबाद शहर के बाइपास पर थी। ये दिल्ली से मुरादाबाद के शानदार हाइवे…