नाशिक में करें Glamping
मुझे मुँह-अँधरे फ्लाइट लेना पसंद नहीं है। लेकिन दिल्ली से नाशिक की फ्लाइट सुबह 6.30 की थी इसलिए देर रात ही घर से निकलना पड़ा। दूसरा कोई विकल्प भी नहीं था क्योंकि दिल्ली से नाशिक के लिए फिलहाल यही एक फ्लाइट है। देश की राजधानी से एक ही फ्लाइट होने का मतलब है कि अभी नाशिक को पर्यटन के नक्शे पर मशहूर बनाने के लिए काफी कुछ करना बाकी है। यह भी एक वजह रही होगी कि महाराष्ट्र पर्यटन ने लग्ज़री…