दूधपत्री

दूधपत्री

दूधपत्री
कश्मीर घाटी में पीर-पंजाल की पहाड़ियों पर 2700 मीटर की ऊंचाई पर है दूधपत्री। दूधपत्री एक अनजानी सी खूबसूरत जगह है।यहां के दूर-दूर तक फैले हरे घास के मैदान पहली ही नजर में मन मोह लेते हैं। ऐसा लगता है जैसे मखमली गलीचा बिछा हो। दूधपत्री के पास ही एक नदी बहती है। दूर से देखने से इसका साफ पानी दूध जैसा सफेद नजर आता है। घने देवदार के जंगल के बहती यह नदी बहुत सुन्दर नजर आती है। दूधपत्री श्रीनगर से करीब 40 किलोमीटर दूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.