ऊटी Ooty
Travel Postcard
ऊटी
तमिलनाडु में नीलगिरि की पहाडियों पर बसा ऊटी दक्षिण भारत का सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन है। अपनी नैसर्गिग सुन्दरता के कारण इसे हिल स्टेशनों की रानी भी कहा जाता है। ऊंचे पहाड़, धुंध से ढकी वादियां, जंगल और चाय के बागान ऊटी की सुन्दरता को और भी निखार देते हैं। अंग्रेजों के समय यह मद्रास प्रसिडेंसी की ग्रीष्मकालीन राजधानी भी था। ऊटी अाएं तो यहां की चॉकलेट्स खरीदना ना भूलें। ऊटी मैसूर से करीब 126 किलोमीटर दूर है।