कन्याकुमारी Kanyakumari

कन्याकुमारी Kanyakumari

Travel Postcard

कन्याकुमारी
तमिलनाडु राज्य में भारत की मुख्य भूमि का सबसे दक्षिणी सिरा है कन्याकुमारी। यहां अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिन्द महासागर तीनों का संगम होता है। यहां की प्राकृतिक छटा निराली है। तीनों समुद्रों के बीच कन्याकुमारी से सूर्योदय और सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। स्वामी विवेकानंद शिकागो जाने से पहले यहां आए थे। कन्याकुमारी से कुछ दूर एक द्वीप उन्होंने ध्यान लगया था बाद में उनकी याद में यहां एक स्मारक बनाया गया । यह त्रिवेंद्रम से 87 किलोमीटर दूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.