तिरूवन्नमलई
तिरूवन्नमलई तमिलनाडु का एक तीर्थ स्थान है तिरूवन्नमलई। यह छोटा सा शहर अन्नमलई पहाड़ों के नीचे बसा है। यहां भगवान शिव का प्रसिद्ध अन्नमलईयर मंदिर स्थित है। नौ वीं शताब्दी में बने इस मंदिर को भगवान शिव के अग्नि रूप का प्रतीक माना जाता है। मंदिर का विशाल गोपुरम देखने लायक है। यहां नवम्बर/ दिसम्बर के महीने में दस दिनों का ब्रह्मोत्सव मनाया जाता है जिसकी समाप्ति कारथीगई दीपम त्योहार से होती है। अंतिम दिन पहाड़ी पर विशाल दीपक जलाया…