कुर्नूल

कुर्नूल


कुर्नूल
प्राचीन स्मारकों, महलों और मंदिरों का घर का हैं आंध्रप्रदेश का कुर्नूल। तुंगभद्रा नदी के किनारे बसे इस ऐतिहासिक कस्बे को 11वीं सदी में बसाया गया था। विजयनगर राजाओं के बनाए किले के अवशेष यहां देखे जा सकते हैं।किले के साथ नदी की बाढ़ को रोकने के लिए बनाई गई दीवार है जिसे इंजिनियरिंग का करिश्मा माना जाता है।नागारेश्वरस्वामी और वेणुगोपालस्वामी यहां के प्रसिद्ध मंदिर हैं। कुर्नूल के पास केटावरम में पाषाण काल की रॉक पेन्टिंग्स हैं जो करीब 35 से 40,000 साल पुरानी हैं।कुर्नूल हैदराबाद से करीब 212 किलोमीटर दूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.