श्रीरंगपट्टनम srirangapatna

श्रीरंगपट्टनम srirangapatna

Travel Postcard

श्रीरंगपट्टनम
कर्नाटक का श्रीरंगपट्टनम दक्षिण भारत के इतिहास का अहम हिस्सा है । यह मैसूर का शेर कहे जाने वाले टीपू सुल्तान की राजधानी था। इसकी खासियत है कि यह शहर कावेरी नदी से घिरे एक विशाल टापू पर बना है। 16वीं सदी में बने यहां के किले को भारत के मजबूत किलों में से एक मााना जाता है। यहां का रंगनाथस्वामी मंदिर वैष्णव धर्म का एक प्रमुख मंदिर है जिसे 9वीं सदी में बनवाया गया था । यह जगह मैसूर से 20 और बेंगलुरु से 122 किलोमीटर दूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.