औरंगाबाद Aurangabad

औरंगाबाद Aurangabad

Travel Postcard

औरगांबाद
महाराष्ट्र का ऐतिहासिक शहर है औरंगाबाद। इसकी भौगोलिक स्थिति के कारण मध्यकाल में हर बादशाह या राजा ने इस पर अपना कब्जा करना चाहा। इसी कारण यह इलाका ऐतिहासिक इमारतों से भरा पडा है। मुगल बादशाह औंरगज़ेब ने यहां लंबा वक्त बिताया था । बीबी का मकबरा यहां की सबसे लोकप्रिय इमारत है जिसे ताजमहल की नकल माना जाता है। औरंगाबाद से कुछ ही दूरी पर दौलताबाद का किला है जहां मुहम्मद बिन तुगलक ने दिल्ली से ले जाकर अपनी नई राजधानी बसाई थी। एंजता और ऐलोरा की गुफाएं भी औरंगाबाद शहर के पास ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.