गोवा में खाने-पीने की 6 बढ़िया जगहें
गोवा घूमने के लिए शानदार जगह है। ख़ूबसूरत समुद्री किनारे, चमकता सूरज और हरियाली का मेल इसे खास बनाता है। ऐसी जगह पर्यटकों को खाने-पीने की बढ़िया जगहों की भी तलाश रहती है। इंटरनेट पर तलाश करें तो गोवा में बढ़िया रेस्टोरेंट्स की न जाने कितनी लिस्ट मिल जाएंगी। मैं हाल ही में गोवा के सफ़र से वापस आया हूं। इस लेख में मैं खाने-पीने की उन जगहों के बारे में बता रहा हूं जहां का खाना मुझे बढ़िया लगा। …