कुर्सियांग
कुर्सियांग
लेप्चा भाषा में कुर्सियांग का मतलब होता है ‘सफेद ऑर्किड की धरती’। बसंत के मौसम में यहां सफेद ऑर्किड फूल खिलते हैं। पश्चिम बंगाल का यह हिल स्टेशन अपनी खुशगवार आबोहवा और चाय बागानों के लिए जाना जाता है। इसकी 1458 मीटर की ऊंचाई ना तो इसे बहुत गर्म बनाती है ना ही बहुत ठंडा। अंग्रेजों ने सिक्किम के राजा से इस जगह को लिया और अपने अधिकारियों के आराम करने की जगह के तौर पर विकसित किया।पहाड़ी नजारों को देखने के लिए यहां का ईगल्स क्रेग अच्छी जगह है। कुर्सियांग दार्जिलिंग से 30 किलोमीटर दूर है।