गुरदासपुर

गुरदासपुर


गुरदासपुर
रावी और सतलुज नदियों के बीच बसा है पंजाब का ऐतिहासिक और धार्मिक शहर गुरदासपुर। यहां पाकिस्तान की सीमा पर रावी नदी के किनारे डेरा बाबा नानक है । सिक्खों के प्रथम गुरू, गुरू नानक देव जी यहां रहे थे और उन्होंने उपदेश दिए थे। डेरा बाबा नानक में गुरूद्वारा दरबार साहिब बना है। कलानौर वह जगह है जहां मुगल बादशाह अकबर का राज्याभिषेक किया गया था। हरगोविन्दपुर कस्बे में गुरू की मस्जिद है जो सर्वधर्म सम्भाव की मिसाल है । इस मस्जिद को छठे सिक्ख गुरू, गुरू हरगोविन्द जी ने बनवाया था। गुरदासपुर अमृतसर से 80 किलोमीटर दूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.