फिरोज़पुर

फिरोज़पुर


फिरोजपुर
भारत-पाकिस्तान की सीमा पर सतलुज नदी के किनारे बसा है पंजाब का फिरोजपुर। यह सिक्ख इतिहास की अहम जगह है। फिरोजपुर के हुसैनीवाला में क्रांतिकारी भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरू का अंतिम संस्कार किया गया था। उनकी याद में यहां शहीद स्मारक बनाया गया है। हुसैनीवाला में भारत-पाकिस्तान सीमा पर शाम के समय बीटिंग रिट्रीट समारोह देखा जा सकता है। यहीं दो अंग्लो-सिक्ख लड़ाईयां हुई थी । लड़ाई से जुड़े संग्रहालय में उससे जुड़ी जानकारी ली जा सकती है।फिरोजपुर का सारागढ़ी गुरूद्वारा भी सिक्ख वीरता को समर्पित है।फिरोजपुर अमृतसर से करीब 100 किलोमीटर दूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.