उनाकोटी Unakoti

उनाकोटी Unakoti

Travel Postcard

उनाकोटी
त्रिपुरा का उनाकोटी पहाडों के पत्थरों में तराशी गई विशाल देव मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध है। यहां पहाड के पत्थरों में भगवान शिव, गणेश और दूसरे देवी देवताओं को उकेरा गया हैं। जंगल के बीच इस मूर्तियों को किसने बनाया इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं है।लेकिन जंगल में बनी ये मूर्तियां आपको आश्चर्यचकित कर देती हैं। माना जाता है कि 8वीं से 9वीं सदी के बीच उनाकोटी शैवमत का प्रमुख धार्मिक स्थल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.