माथेरान Matheran

माथेरान Matheran

Travel Postcard

माथेरान
मुंबई के पास प्राकृतिक सुन्दरता से भरा हिल स्टेशन है माथेरान। इसकी खोज 1854 में ठाणे के कलेक्टर ह्यूज मलेट ने की थी। ज्वल जतंपद यहां पहुंचने का एक बेहतर जरिया है। पहाड़ी ढलानों पर चढ़ती उतरती ट्रेन से रास्ते की खूबसूरती का मजा लिया जा सकता है। मोटर गाडियां लाने पर रोक होने के कारण कुछ दिन शांति से बिताने के लिए माथेरान बेहतरीन जगह है। इस दैनिक series के sponsor The Byke Hospitality Ltd का रिजॉर्ट The Byke Heritage भी यहीं हैं। यह रिजॉर्ट माथेरान की पहली इमारत है जिसे ह्यूज मलेट ने बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.