महाबलेश्वर Mahabaleshwar
Travel postcard
महाबलेश्वर
ऊंची चोटियां, हरे-भरे जंगल, घाटियां और पानी से भरे झरने महाराष्ट्र के प्रसिद्ध हिल स्टेशन महाबलेश्वर की खासियत हैं । पश्चिम घाट की पहाडियों पर 1438 मीटर की उंचाई पर बसे महाबलेश्वर की आबोहवा बेहद सुहावनी है। मानसून के समय तो इसकी खूबसूरती की तुलना ही नहीं की जा सकती। इसको पांच नदियों की भूमि भी कहा जाता है। महाबलेश्वर के पास ही प्रतापगढ का किला है जिसकी मराठा इतिहास में बडी भूमिका है। इसी किले के पास शिवाजी महाराज ने अफजल खान को मौत के घाट उतारा था। महाबलेश्वर मुंबई से करीब 250 किलोमीटर दूर है।