कलिंपोंग
कलिंपोंग
पश्चिम बंगाल का खूबसूरत हिल स्टेशन है कलिंपोंग। समुद्र तल से 1200 मीटर की ऊंचाई पर बसे कलिंपोंग में प्राकृतिक सुन्दरता के साथ देखने के लिए बहुत सी जगहें हैं। रविन्द्रनाथ टैगोर ने यहां रहकर कई कविताएं लिखी थी उनका घर देखा जा सकता है। कलिंपोंग का थोंगशा बौद्ध मठ प्रसिद्ध है इसे भूटानी मठ भी कहा जाता है। औपनिवेशिक जमाने की इमारतें और चर्च भी यहां देखे जा सकते हैं। रोमांच के शौकीन तीस्ता नदी में राफ्टिंग का मजा उठाने के साथ पहाड़ों में ट्रेंकिग कर सकते हैं । कलिंपोंग दार्जिलिंग से 50 किलोमीटर दूर है।