पुरा उलुवाटु
पुरा उलुवाटु
बाली के दक्षिण में समुद्र के किनारे बना है पुरा उलुवाटु। इस मंदिर की बाली में बहुत मान्यता है। समुद्र में 250 फीट ऊंची खड़ी चट्टान पर यह मंदिर बना है। यहां से दूर-दूर तक फैले हिन्द महासागर का शानदार नजारा दिखाई देता है। यह मंदिर शहर की हलचल से दूर पहाड़ी जंगल में बना है। बाली के बहुत से लोग यहां प्रार्थना करने आते हैं। सूर्यास्त का नजारा देखने के लिए यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। मंदिर में बाली के पारम्परिक केचक अग्नि नृत्य का भी आयोजन पर्यटकों के लिए किया जाता है।