तिरूवनंतपुरम
तिरूवनंतपुरम
केरल की राजधानी और ऐतिहासिक शहर है तिरूवनंतपुरम। महात्मा गांधी ने इसे सदाबहार शहर कहा था। पद्मनाभस्वामी मंदिर यहां की पहचान है। भगवान विष्णु को समर्पित यह प्राचीन मंदिर दक्षिण भारतीय वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण है।यह मंदिर दो हजार साल पुराना माना जाता है।हाल में अपने खजाने के कारण यह मंदिर बहुत चर्चित रहा है। तिरूवनंतपुरम में देखने के लिए पुराने महल और संग्रहालय भी हैं। नेपियर संग्रहालय में प्राचीन मूर्तियां रखी गई हैं । त्रावणकोर महाराजा का महल भी पद्मनाभस्वामी मंदिर के पास ही है। भारत के किसी भी इलाके से तिरूवनंतपुरम आने के लिए सुविधा मौजूद हैं।