गोकर्ण Gokarna
गोकर्ण
शांत और साफ-सुथरे सुमुद्री किनारे, हरे भरे जंगल , पहाडियां और धार्मिक तीर्थ स्थान इस सब को मिलाकर बना है कर्नाटक का गोकर्ण। अरब सागर और पश्चिमी घाट के पास बसा यह छोटा सा कस्बा भगवान शिव के प्रसिद्ध महाबलेश्वर मंदिर के कारण धार्मिक तीर्थ स्थान माना जाता है। साथ ही अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के कारण यह जगह सुकून की तलाश में आने वाले पर्यटकों का भी ठिकाना बन रही है। गोकर्ण बेंगलुरु से करीब 500 और मेंगलोर से 210 किलोमीटर की दूरी पर है।