चेन्नई chennai
चेन्नई
मछुआरों की छोटी सी बस्ती से देश का एक महानगर और तमिलनाडु की राजधानी बनने तक चेन्नई ने लंबा सफर तय किया है। अंग्रेजों ने यहां सेन्ट जार्ज किले का निर्माण करके शुरूआत की और धीरे-धीरे शहर का विस्तार किया। उन्होंने बहुत सी खूबसूरत इमारतों का निर्माण भी किया । दुनिया का दूसरा सबसे बडा समुद्री तट चेन्नई में ही है जिसे मरीना समुद्र तट कहा जाता है । शाम के समय जब मरीना तट लोगों से भर जाता है तो यहां की रौनक देखने लायक होती है।