काजीरंगा नेशनल पार्क Kaziranga National Park
Travel postcard
काजीरंगा नेशनल पार्क
एक सींग वाले भारतीय गैंडे का सबसे बड़ा घर है आसाम का काजीरंगा नेशनल पार्क। गैंडें के संरक्षण में काजीरंगा ने एक मिसाल कायम की है। यहां बाघों की भी बडी आबादी रहती है। इसी कारण 2006 में इसे बाघ अभ्यारण्य भी घोषित किया गया। इसके साथ ही यहां बड़ी संख्या में पक्षियों की बहुत सी प्रजातियां भी पाई जाती हैं। यह पार्क 430 वर्ग किलोमीटर के इलाके में फैला हुआ है। इसे यूनेस्को की विरासत सूची में भी शामिल किया गया है। काजीरंगा पार्क आसाम की राजधानी गुवाहाटी से 250 किलोमीटर दूर है।