चित्रकोट जलप्रपात Chitrakote Waterfall
चित्रकोट जलप्रपात
भारत में बहुत सी अनोखी चीजें छिपी हैं। उन्हीं में से एक है छत्तीसगढ़ का चित्रकोट जलप्रपात। इसे ‘भारत का नियाग्रा’ भी कहा जाता है। पूरे जोश के साथ गिरती इंद्रावती नदी इस जलप्रपात को बनाती है। घोडे के नाल की आकार का यह झरना करीब पौन किलोमीटर चौडा और 90 फुट ऊंचा है। बरसात के मौसम में वेग से गिरते पानी का रूप देखने लायक होता है। यह बस्तर इलाके का प्रमुख आकर्षण है। चित्रकोट छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर से 284 किलोमीटर दूर है।
Chitrakote waterfalls, also called as the mini Niagara Fall of India, bear the proud distinction of being the broadest waterfall in India. The majestic beauty is located 38 km from Jagdalpur in Bastar on the river Indrāvati. The water of the river flows through the dense vegetation and cascades from a height of about 90 feet. A horse-shoe shaped waterfall, best seen during and after the monsoon, between July and October. This paints a very beautiful sight.