उत्तरे – सिक्किम का अनछुआ इलाका
उत्तरे ( Uttarey) पहुंचते-पहुंचते शाम के सात बज चुके थे। अंधेरा हो चुका था। मार्च के आख़िरी हफ़्ते में मौसम भी ठंडा था। बारिश भी हो रही थी। अपने होमस्टे के बाहर सुखबीर जी अपने बेटे के साथ बारिश में हमारा इंतजार कर रहे थे। उन्होंने मुस्कराहट के साथ स्वागत किया। दिल्ली में घर से सुबह पांच बजे निकलने के बाद मैं शाम सात बजे उत्तरे पहुंचा था। उत्तरे सिक्किम के पश्चिमी कोने पर भारत-नेपाल सीमा पर बसा क़स्बा है।…