कॉर्बेट नेशनल पार्क की अनोखी दुनिया
राजस्थान के रणथम्बौर नेशनल पार्क से दिल्ली वापस आते ही अगले दिन कॉर्बेट नेशनल पार्क जाने का मौका मिल गया। एक घूमने के शौकीन को और क्या चाहिए । एक ही दिन में जाने की तैयारी की, कैमरे को संभाला और अगले सफर के लिए तैयार । सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि रूकने की जगह के बारे में कुछ पता करने का मौका ही नहीं मिला। मुझे वहां Corbett Wild Iris Spa and Resort में रुकना था। रिजोर्ट की तरफ…