युसमर्ग
युसमर्ग
कश्मीर घाटी के बड़गाम जिले में है खूबसूरत युसमर्ग। कश्मीरी में मर्ग का मतलब होता है घास का मैदान। युसमर्ग में जहां तक देखो हरी घास के मैदान नजर आते हैं। मैदानों का साथ देते हैं चीड़ के पेड़ और उन पेड़ों के पीछे से दिखाई देती हैं हिमालय की बर्फ से ढ़की चोटियां। यहां दूर-दूर तक टहलने का मजा लिया जा सकता है। युसमर्ग से एक नदी बहती है जिसे दूधगंगा कहा जाता है। युसमर्ग के पास ही निलनाग झील भी देखी जा सकती है। युसमर्ग श्रीनगर से करीब 50 किलोमीटर दूर है।