सिरामपुर

सिरामपुर

सिरामपुर
हुगली नदी के किनारे बसा यह शहर औपनिवेशिक काल के इतिहास को खुद में संजोए हुए है। यह शहर डेनिश ईस्ट इंडिया कंपनी का अधीन था और 1755 से 1845 तक डेनमार्क की कॉलोनी रहा। डेनिश दौर की इमारतें यहां देखी जा सकती हैं। उस समय इसे फ्रेडरिक्सनगर कहा जाता था। ओलव चर्च और सिरामपुर कॉलज उस समय की महत्वपूर्ण इमारत है जिन्हें यूरोपिय वास्तुकला से बनाया गया है ।सिरामपुर राजाबारी भी देखने लायक हैं। यहां कई मंदिर हैं जिनमें 1755 में बना जगन्नाथ मंदिर प्रमुख है। सिरामपुर कोलकाता से करीब 30 किलोमीटर दूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.