बाली
बाली
दूर तक फैले सुन्दर समुद्र तट, हरे – भरे खेत और पहाड़ इन्डोनेशिया का बाली द्वीप अपनी खूबसूरती से लुभाता है। हिन्दू संस्कृति बाली की खासियत है। हिन्दू संस्कृति का अनूठा रूप यहां दिखाई देता है। भारत से हजारों किलोमीटर दूर बाली ने प्राचीन हिन्दू संस्कृति को संभाल कर रखा है। बाली में देखने के लिए बहुत से प्राचीन मंदिर हैं। इन मंदिरों में ब्रह्मा , विष्णु और महेश को समर्पित तनह लोट, उलुवाटु और बैसाखी मंदिर प्रमुख हैं। यहां देखने के लिए अगुंग जैसा ज्वालामुखी पर्वत भी है। भारत से बाली पहुंचने के लिए आसानी से हवाई सेवा उपलब्ध है।