अरकू घाटी araku valley
अरकू घाटी
पूर्वी घाट के पहाडों पर आंध्र प्रदेश का एक अनछुआ इलाका है अरकू घाटी। समुद्र तल से 1300 मीटर ऊंची अरकू घाटी आंध्र प्रदेश का लोकप्रिय हिल स्टेशन है। यहां के खूबसूरत दृश्य, जंगल, झरने और सुहावनी आबोहवा पर्यटकों को अपनी तरफ खींचते हैं। विशाखापट्टनम से अरकू घाटी का रेल से सफर करने पर इसका पूरा प्राकृतिक सौंदर्य दिखाई देता है। ब्राजगेज रेलवे लाइन पर भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन सिमलीगुड़ा इसी रास्ते पर है। अरकू घाटी विशाखापट्टनम से 114 किलोमीटर दूर है।