युमथांग घाटी YUMTHANG VALLEY

युमथांग घाटी YUMTHANG VALLEY

Travel Postcard

उत्तरी सिक्किम में 3500 मीटर की ऊंचाई पर है खूबसूरत युमथांग घाटी। इसे फूलों की घाटी भी कहा जाता है। मार्च से मई के बीच यहां चारों तरफ बुरांश के फूल खिले नजर आते हैं। ऊंचे पहाड़ों के बीच बसी युमथांग घाटी किसी स्वर्ग से कम नहीं लगती । यहां के शिंगबा रोडोडेंड्रेन ( बुरांश ) अभ्यारण्य में बुरांश की 25 किस्में पाई जाती हैं। सर्दियों में यहां काफी बर्फ गिरती है उस समय इस घाटी को देखने का अनुभव सबसे अलग है। यह गंगटोक से 127 किलोमीटर दूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.