सूर्य मंदिर, कोणार्क sun temple , Konark
कोणार्क का सूर्य मंदिर भारत की प्राचीन वास्तुकला और इंजीनियरिंग की बेहतरीन मिसाल है। पहली ही नजर में यह अपनी विशालता और खूबसूरती से सम्मोहित कर लेता है। 13वीं सदी में बने इस मंदिर को भगवान सूर्य के रथ की तरह बनाया गया था। मंदिर की दीवारों को देवी, देवताओं और जानवरों की सुन्दर मूर्तियों से सजाया गया है। माना जाता है कि सुबह सूर्य की पहली किरण मंदिर के गर्भगृह की मूर्ति पर ही पड़ती थी। यह मंदिर उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर से 65 किलोमीटर दूर है।