नाथुला NATHULA
Travel Postcard
नाथुला
नाथु का मतलब है ‘सुनते हुए कान’ और ला का मतलब है ‘दर्रा’। भारत – और चीन की सीमा पर स्थित नाथूला दोनों देशों की सेना की स्थिति को देखने की बढिया जगह है। सिक्कम आने वाला कोई भी सैलानी शायद ही यहां आना भूलता हो। 14,200 फीट की ऊंचाई वाला यह दर्रा कभी चीन और भारत के बीच व्यापार का प्राचीन रास्ता था। हाल ही में कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए इस दर्रे को खोला गया है। यह दर्रा गंगटोक से 54 किलोमीटर दूर है। यहां पर एक युद्ध स्मारक भी है। पर्यटक पहले से अनुमति लेकर यहां आ सकते हैं।