चार धाम यात्रा कुछ सुझाव

चार धाम यात्रा कुछ सुझाव

मई का महीना आते ही उत्तरांचल में चार धाम यात्रा की शुरुआत हो जाती है। चार धाम में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदरनाथ, और बद्रीनाथ धाम आते हैं। हर साल लाखों की संख्या में यात्री यहां दर्शन करने के लिए आते हैं। आप सब की सहायता के लिए चार धाम यात्रा से जुडी कुछ जरुरी बातें ।चारों धामों की यात्रा हरिद्वार से करने पर आने जाने में करीब पन्द्रह सौ किलोमीटर का सफ़र करना होगा। इस यात्रा में करीब नौ दिन लगते हैं। यात्रा के लिए टैक्सी हरिद्वार से ली जा सकती है।चार धाम के दर्शन एक ही यात्रा में करने पर धार्मिक आधार पर पहले यमुनोत्री फिर गंगोत्री उसके बाद केदारनाथ और आखिर में बद्रीनाथ जाया जाता है ।दो धाम की यात्रा करने पर करीब आठ सौ किलोमीटर का सफर तय करना होगा। इसमे करीब पांच दिन लगते हैं। सभी धाम तीन हजार मीटर से ज्यादा की उँचाई पर हैं इसलिए साथ में ऊनी कपडे जरुर रखें।यमुनोत्री के लिए ग्यारह किलोमीटर का पैदल सफर करना होगा। गंगोत्री तक जाने के लिए सडक मार्ग बना हुआ है। केदारनाथ के लिए चौदह किलोमीटर का पैदल सफर करना होता है। जो कि गौरीकुंड से शुरु होता है। बद्रीनाथ के लिए गाडी से जाया जा सकता है। टैक्सी हरिद्वार से ले सकते हैं। अलग अलग गाडियों के लिए एक दिन की किराया सूची इंडिका – १८०० रुपये टेवेरा – २३०० रुपये क्वालिस – २३०० रुपये स्कोर्पियो- २४०० रुपये इनोवा – २८०० रुपये सूमो – २१०० रुपये ये एक दिन का किराया है जिसमें ईंधन, टोल टैक्स और पार्किंग शुल्क शामिल हैं। मैने आपके अधिकतम किराया बताया है । खास बात ये है कि रोज की मांग के हिसाब से किराया कम या ज्यादा होता रहता है। मैने जिस टूर कम्पनी से गाडी ली थी उसका फोन नमंबर 09410350875 है। यहां आप अनिल चौधरी से सम्पर्क कर गाडी ले सकते हैं।

9 thoughts on “चार धाम यात्रा कुछ सुझाव

  1. आभार. इस रेट से लोगों को कम्पेयर करने में भी आसानी हो जायेगी और प्लान करने में भी. ठहरने, खाने इत्यादि के बारे में भी ऐसी ही जानकारी दर्ज करते चलें.

  2. Priya deepansu ji,saadar parnaam, aap k dawara di jaankaari chaardhaam yatra karne wale logo k kaam ki hai. 2009 mai yamnotri ji ki yatra mussoori, nougayun,hote ki thi,nougayun se pahle hi right side mai ek paani ka srot hai, jiska paani thanda/mitha hai.aap mitro se nivedan hai,is raste se yamnotri ja rahe ho to paani piye bhi aur store kar le phir itna achchha paani aapko nahi milega.Dhanyawaad . SHIV HARI OM SHUKLA.Frm Delhi

  3. Chardham is one of the most beautiful pilgrimage tours. In Chardham Tour there are four adobes of god they are located in the four directions of India Puri in the east, Rameshwaram in the south, Dwarka in the west, and Badrinath in the north. These four destinations are named as Yamunotri, Gangotri, Kedarnath, and Badrinath all four are the most famous pilgrimage tours located in India.

  4. यात्रा चारो धाम की उतरानचल की आपके दवरा जानकारी मिली । ऐसी रमणीय सुनदरता ओर कही नही देखाने को मिली ।एक बार यहा अवश्य जाऐ ।धन्य वाद ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published.