कडपा

कडपा


कडपा
पूर्वी घाट के खूबसूरत पहाड़ों पर बसा है आंध्र प्रदेश का कडपा। नल्लमला और पालकोंडा पहाडों से घिरे कड़पा में हरे-भरे मैदानों से लेकर पहाड़ों तक सब कुछ है। ग्रामीण आंध्र प्रदेश की झलक यहां दिखाई देती है। इस जगह को तिरुपति मंदिर का द्वार कहा जाता है। यहां के दुवनी कडापा मंदिर की बहुत मान्यता है। यहां मस्ज़िद-ए-आज़म 17वीं सदी में बनाई मुगल शैली का मस्ज़िद है जिसे मुगल बादशाह औंरगज़ेब ने बनवाया था। कडपा की अमीन पीर दरगाह के दर्शन के लिए बहुत लोग आते हैं। कडपा हैदराबाद से करीब 400 किलोमीटर दूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.