मिरिक
मिरिक
पश्चिम बंगाल का छोटा सा हिल स्टेशन है मिरिक। चाय के बागानों से घिरा मिरिक दार्जिलिंग के पास ही है। करीब 1767 मीटर की ऊंचाई पर बसे मिरिक की खूबसूरती के साथ ही यहां की शांति भी लोगों के लुभाती है। मिरिक समेंदु झील के किनारे बसा है। झील के चारों तरफ बनी सड़क पर टहलने का मजा लिया जा सकता है। यहां बोकार बौद्ध मठ भी है। मिरिक से कंजनजंघा की बर्फ से ढ़की चोटियों का बढ़िया नजारा दिखाई देता है। यह संतरों के बगीचों के लिए भी प्रसिद्ध है। मिरिक दार्जिलिंग से 49 किलोमीटर दूर है।