कुड्डालोर
कुड्डालोर
तमिलनाडु का प्राचीन शहर है कुड्डालोर। यहां पल्लव ,चोल और मराठों के साथ फ्रांस और ब्रिटेन जैसी विदेशी ताकतों का भी प्रभुत्व रहा। कुड्डालोर मे देखने के लिए सुन्दर समुद्री तट और मंदिर हैं। इसके इतिहास के जुड़ी इमारतें भी यहां देखी जा सकती हैं। यहां के सिल्वर समुद्री तट को एशिया के सबसे बड़े समुद्री तटों में शामिल किया जाता है। पोर्ट नोवो में पुराने पुर्तगाली किले के अवशेष देखे जा सकते हैं। यहां सातवीं सदी में बने भगवान शिव के पातालेश्वर मंदिर की बहुत मान्यता है। कुड्डालोर चेन्नई से 200 किलोमीटर दूर है।