विशाखापट्टनम visakhapatnam
विशाखापट्टनम
आंध्र प्रदेश का प्राचीन शहर और प्रसिद्ध प्राकृतिक बंदरगाह है विशाखापट्टनम । विशाखापट्टनम के खूबसूरत समुद्री तट लोगों को अपनी तरफ खीचंते हैं। यह शहर तीन तरफ से हरी भरी पहाडियों और एक तरफ से समुद्र से घिरा है। तीनों पहाडियों पर तीन धर्मों के धार्मिक स्थल बने हैं। शहर का इतिहास छठी शताब्दी ईसा पूर्व से मिलता है। यहां का पनडुब्बी संग्रहालय खास है जहां पनडुब्बी के जीवन के बारे में जानकारी मिलती है। यह हैदराबाद से करीब 620 किलोमीटर दूर है।