नैनीताल के पास खूबसूरत झरना कार्बेट फाल
नैनीताल के पास एक बहुत ही खूबसूरत झरना है । इसको कार्बेट फाल कहा जाता है। यह जिम कार्बेट नेशनल पार्क के इलाके में ही पडता है। आप नैनीताल से वापसी के रास्ते में इसे आसानी से देख सकते हैं। नैनीताल से लगभग ३० किलोमाटर की दूरा पर है कालाढूँगी। कालाढूँगी से ही नैनीताल की चढाई भी शूरू होती है। दरअसल नैनीताल जाने के दो रास्ते हैं जिसमें से एक हल्द्वानी होकर है और दुसरा कालाढूँगी से । कालढूँगी से रामनगर जाने वाली सडक पर लगभग सात आठ किलोमीटर दूर है ये शानदार झरना। इसको देखने के लिए सडक से करीब दो किलोमी़टर अंदर जाना होगा। ये रास्ता घने जंगल से होकर जाता है। रास्ते पर चलना अपने आप में रोमांच से कम नहीं है। अंदर तक गाडी भी ले जाई जा सकती है। उंचाई से गिरते इस झरने को देखकर सफर की सारी थकान मिट सी जाती है। झरने के ठंडे पानी में नहाने का अपना ही मजा है। यहां आकर मन को असीम शांति महसूस होती है। घने जंगल के बीच तरह तरह के पक्षियों की आवाजें आपका मन मोह लेती है। कुछ घंटे की पिकनिक के लिए ये बडी ही अच्छी जगह है।यहा पर आये तो इस बात का ध्यान रखें की ये जंगल का इलाका है इसलिए अगर खाने पीने का समान साथ ला रहे हैं तो बाद में यहा ना छोडें। प्लास्टिक की थैलिया अपने साथ ही वापस ले आयें।तो अगली बार नैनीताल जा रहे तो यहा पर जाना ना भूलें।
8 thoughts on “नैनीताल के पास खूबसूरत झरना कार्बेट फाल”
वाकई खूबसूरत जगह है.
अति सुन्दर.
झरने को देख कर एक बार फ़िर पुरानी यादें ताजा हो गई. बचपन में हम भी ऐसे ही छोटे-मोटे झरने के नीचे जमकर नहाया करते थे. बहुत मजा आता था.
शुक्रिया इस खूबसूरत झरने के बारे में बताने का !
Excellent content. Please keep it up. Nice to know about Devbhoomi Himachal
Excellent content. Please keep it up. Nice to know about Devbhoomi Himachal
Excellent content. Please keep it up. Nice to know about Devbhoomi Himachal
bahut khubsurat jaghe hai nanital.
or ye jharna.
main next week ja raha hoon.
is jharne ki khubsurati ko bhi dekta aaunga.