कारवार
कारवार
सुन्दर समुद्री तट, चमकती रेत और नारियल के पेड़ कारवार की पहचान हैं। कर्नाटक का यह इलाका गोवा के नजदीक है। कारवार को प्राकृतिक सुन्दरता के लिए जाना जाता है। यहां के साफ समुद्री तटों पर रोमांचक खेलों का मजा लिया जा सकता है। यहां देखने के लिए कई छोटे द्वीप भी हैं । कारवार में ऐतिहासिक चर्च , मंदिर और मस्जिद भी हैं जिन्हें देखा जा सकता है। कारवार के पास ही काली नदी के किनारे सदाशिवगढ़ का किला है। किले से काली नदी का सुन्दर नजारा दिखाई देता है। कारवार हुबली से 167 किलोमीटर दूर है।