पटियाला
पटियाला
पंजाब की एक प्रमुख रियासत थी पटियाला। यह शहर कला और स्थापत्य का बढ़ावा देने के लिए जाना जाता था। यहां की इमारतों में भारतीय, इस्लामी और यूरोपीय शैली का मेल दिखाई देता है। किला मुबारक यहां का सबसे पुराने किला है। इसी के चारों तरफ पटियाला शहर का विकास हुआ। किला मुबारक के दरबार हॉल में एक संग्रहालय भी बना है जिसमें हथियारों का बेहतरीन संग्रह रखा गया है। यहां शीश महल में एक और संग्रहालय है जहां पंजाब, कश्मीर, बर्मा और तिब्बत की कलाकृतियां देखी जा सकती हैं। पटियाला दिल्ली से करीब 250 किलोमीटर दूर है।