निज़ामाबाद
निज़ामाबाद निज़ामशाही के दौर में निज़ामाबाद शहर का बहुत विकास हुआ। निज़ामाबाद का किला यहां की सबसे लोकप्रिय इमारत है। इस किले को 10वीं शताब्दी में राष्ट्रकूट राजाओं ने बनवाया। किले के भीतर ऊंची पहाड़ी पर रामुलवारी मंदिर है जिसे छत्रपति शिवाजी महाराज ने बनवाया था। निज़ामाबाद के पास ही डोमाकोंडा गांव में डोमाकोंड़ा किला है । 18वीं सदी में बना यह किला मुगल और पश्चिमी वास्तुकला का मेल है। किले में एक सुन्दर महल और काकतीय राजवंश के समय…