लहरों का मजा-रिवर राफटिंग

लहरों का मजा-रिवर राफटिंग



ॠषिकेश से लेकर श्रीनगर तक का पूरा इलाका रिवर राफटिंग करने वालों के लिए स्वर्ग बन चुका है। इसी रास्ते पर आने वाले शिवपुरी को सबसे अच्छा माना जाता है रिवर राफटिंग करने के लिए। अब तो श्रीनगर तक जगह जगह राफटिंग करवाने वाले कैंप खुल चुके हैं।

सडक से ही गंगा के किनारे ये कैंप दिखाई देने लगते हैं। मुझे तो अपनी श्रीनगर यात्रा में राफटिंग करने का मौका नहीं मिला। लेकिन मेरा मन लगातार कैंप में जाने के लिए मचल रहा था। इसलिए मैंने एक कैंप में रुक कर आगे के लिए जानकारी ली।

मुझे पता चला कि सभी के ॠषिकेश में बुकिंग आफिस हैं जहां से ॠषिकेश पहुच कर भी बुकिंग करवाई जा सकता है। राफटिंग के साथ एक रात के लिए कैप में रुकने के लिए लगभग १२०० रुपये लिए जाते है। इसमें रुकने के दौरान खाना पीना भी शामिल है। साथ ही ॠषिकेश से कैंप साईट तक लाने ले जाने का खर्चा भी इसमें है। इसलिए यहां राफटिंग करना मुझे मंहगा भी नहीं लगा।

राफटिंग कैंप के बस में बैठकर लिए कुछ फोटो लगा रहा हूं। औऱ जल्दी ही मै राफटिग के लिए जाउंगा उसके बाद अपने अनुभव को आप के साथ बाटूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.