मैसूर mysore
Travel Postcard
मैसूर
भव्य महलों, मंदिरों और बगीचों का शहर है मैसूर। कनार्टक का यह शहर कला और साहित्य का भी केन्द्र रहा जिसे यहां के वाडेयार राजाओं ने बढावा दिया। मैसूर खासतौर से अपने दशहरा उत्वस के लिए जाना जाता है। 500 साल पुराने इस उत्सव को देखने दुनिया भर से लोग यहां आते हैं। उस समय रोशनी से जगमगाते मैसूर महल की भव्यता देखते ही बनती है । मैसूर अपनी रेशमी साड़ियों के साथ मैसूर पाक नाम की मिठाई के लिए भी प्रसिद्ध है। यह शहर बेंगलुरु से 150 किलोमीटर दूर है।