केरल के फोर्ट कोच्ची- मट्टनचेरी में बसता है छोटा भारत
क्या आप जानते हैं कि कोच्ची में मसाला डोसा पहली बार कर्नाटक के तुलु ब्राह्मण लेकर आए और जो तला हुआ पापड़ केरल के भोजन का अटूट हिस्सा बन चुका है उसे गोवा से आए गौड सारस्वत ब्राह्मणों ने केरल के भोजन का हिस्सा बनाया जैन मंदिर, गुजराती स्कूल, गुजराती मिठाई की दुकानें, मंदिर में गुजराती में लिखे बोर्ड और गुजराती भाषा में बात करते लोग। यह सब पढ़कर आपको यही लगेगा कि मैं गुजरात के किसी शहर में हूं।…