खम्मम

खम्मम


खम्मम
मुन्नेरू नदी के किनारे बसा है तेलंगाना का खम्मम। खम्मम का किला यहां का सबसे बड़ा आकर्षण है जिसे काकतीय राजाओं ने 950 ईस्वी में बनवाया था। इस किले में कई राजवंशों के समय का स्थापत्य नजर आता है।खम्मम के पास ही नेलाकोंडापल्ली एक ऐतिहासिक जगह है। यहां मिट्टी की किलेबंद दीवार के साथ तीसरी से चौथी शताब्दी के बौद्ध विहार, स्तूप और भगवान बुद्ध की कांस्य प्रतिमा मिली है। नेलाकोंडापल्ली के पास महाभारतकालीन अवशेष भी प्राप्त हुए हैं। खम्मम में कई प्राचीन मंदिर भी देखे जा सकते हैं।खम्मम हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.