दमदमा साहिब
दमदमा साहिब
तख्त़ श्री दमदमा साहिब सिक्ख धर्म के पांच तख्त़ों में से एक है। भटिंडा के पास तलवंडी साबो में यह स्थित है। गुरू गोविंद सिंह ने मुक्तसर की लड़ाई के बाद यहां कुछ देर आराम किया था इसलिए इस जगह का नाम दमदमा पड़ा। गुरू गोविंद सिंह जी ने इसे सिक्ख शिक्षा के केन्द्र के रूप में विकसित किया और यहीं पर उन्होंने गुरू ग्रंथ साहिब को पूरा किया था। यहां गुरूद्वारे के दर्शन के साथ बुर्ज़ बाबा दीप सिंह भी देखी जा सकती है। दमदमा साहिब भटिंडा से 28 किलोमीटर दूर है।