तिरूवरूर

तिरूवरूर

15 नवम्बर 2017

तिरूवरूर
तमिलनाडु के प्राचीन चोल साम्राज्य की राजधानियों में से एक था तिरूवरूर। यह शहर त्यागराज मंदिर के कारण बहुत लोकप्रिय है। यह मंदिर तमिलनाडु के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है। मंदिर में भगवान शिव की पूजा की जाती है।हर वर्ष मार्च-अप्रेल के महीन में त्यागराज मंदिर में रथयात्रा निकलती है। जिसे देखने के लिए लोगों की संख्या में लोग जुटते हैं। इस मंदिर का विशाल रथ कला का अद्भुत नमूना है। यह रथ 90 फुट ऊंचा है और इसका वजन 300 टन है। तिरूवरूर चेन्नई से 290 किलोमीटर दूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.