कोलार
कोलार
कर्नाटक का छोटा सा शहर है कोलार। कोलार गंग वंश के राजाओं की राजधानी था । कोलार को सोने की खान के लिए जाना जाता है। लेकिन इसका इतिहास भी बहुत समृद्ध है। करीब 1000 वर्ष पुराना कोलारम्मा मंदिर गंग वंश की वास्तुकला का उदाहरण है। कोलार के बीच में 14वीं सदी का सोमेश्वर मंदिर बना है। भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर में बेहतरीन नक्काशी की गई है। यह मंदिर विजयनगर शैली में बनाया गया है। कोलार पहाड़ी से शहर का सुन्दर नजारा दिखाई देता है। कोलार बेंगलुरू से 72 किलोमीटर दूर है।