श्री शैलम SRISAILAM
श्रीशैलम
आंध्रप्रदेश के कुर्नूल जिले में है श्री शैलम। यह शहर नल्लामल्ला की पहाड़ियों पर स्थित है। यहां भगवान शिव का प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर भगवान शिव के बारह ज्योर्तिलिंगों में से एक है इसलिए इस मंदिर की बहुत मान्यता है। भगवान शिव को यहां मल्लिकार्जुन स्वामी कहा जाता है। वर्तमान मंदिर को विजयनगर साम्राज्य के राजा हरिहर राय ने करीब 6 शताब्दी पहले बनवाया था। कृष्णा नदी पर बना विशाल श्री शैलम बांध भी देखने लायक है। श्री शैलम हैदराबाद से 212 किलोमीटर की दूरी पर है।
One thought on “श्री शैलम SRISAILAM”
बहुत ही बढ़िया जानकारी है सर जी
आप का ब्लॉग काफी समय से पढ़ता हूँ आप के लेख नया पन होता है बहुत ही सटीक जानकारी होती है ब्लॉग में