अगरतला Agartala

अगरतला Agartala

Travel Postcard

अगरतला
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला उत्तर-पूर्व का दूसरा बडा शहर है। अगरतला प्राकृतिक सुन्दरता, जंगल और झीलों के साथ ऐतिहासिक इमारतों और प्राचीन मंदिरों का शहर भी है। यह शहर बांग्लादेश की सीमा से महज 2 किलोमीटर दूर है। उज्जयतां महल यहां की प्रमुख ऐतिहासिक इमारत है । महल को अब विधानसभा भवन के रूप में काम लिया जाता है। 19वीं सदी में बने जगन्नाथ मंदिर को अनूठी वास्तुशिल्प शैली के लिए जाना जाता है। इसके अलावा शहर से 50 किलोमीटर की दूर पर नीरमहल है जिसे रूद्रसागर झील के बीच में बनवाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.