भूटान की यात्रा की मेरे पत्रकार मित्र नीरज सिंह ने। वे वहां प्रधानमंत्री के साथ गये थे। लेकिन उन्होने इसकी सुन्दरता को अपने कैमरे में उतारा है । उसके कुछ चित्र आपको भूटान को जानने में मदद करेंगें।
चाय बागन
थिम्पू का नजारा
हिमालय की गोद में बसा है छोटा सा खूबसूरत देश भूटान। इस देश को भगवान ने अद्भुत सुन्दरता दी है। प्रकृति की अनछुई सुन्दरता को भूटान आकर महसूस किया जा सकता है। नैसर्गित सुन्दरता के धनी इस देश ने बडी ही मेहनत से अपनी सभ्यता और संस्कृति संवार कर रखा है। एक दिव्यता है जो यहां चहुँ और बिखरी है।
5 thoughts on “देखिए खूबसूरत भूटान को”
कमाल का है भाई…लगे रहो..
बढ़िया रहे भूटान के दर्शन. आभार.
very nice picture . lage rahiye …aap ka blog biscope sareekhaa hai….
बेहतरीन दर्शन,
बहुत अच्छा लगा..
देखने में उत्तर-पूर्व भारत का भाई लगता है भूटान 🙂